इंग्लैंड की संस्था ने पीसी शर्मा को किया सम्मानित, कोरोना काल में गरीबों का बने थे सहारा

6/3/2020 12:19:33 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): इंग्लैंड की वर्ल्ड रिकॉर्ड पब्लिशिंग कंपनी ने मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा को कोरोना वॉरियर सम्मान से सम्मानित किया है। इस अंतर्राष्ट्रीय कंपनी द्वारा शर्मा को स्टार 2020 प्रमाण पत्र भेजा गया है। कंपनी ने प्रमाण पत्र में पूर्व मंत्री द्वारा कोरोना पीड़ितों और प्रभावितों की मदद करने के लिए सराहना की है। देशभर में कोरोना पीड़ितों और प्रभावितों की निस्वार्थ सेवा करने वाले 100 लोगों को कंपनी ने यह प्रमाणपत्र दिया है।

PunjabKesari
PunjabKesari
प्रमाणपत्र में कोरोना के लॉकडाउन काल में पूर्व मंत्री द्वारा कमजोर वर्ग के लिए किए गए कार्यों की सराहना की गई है। आपको बता दें कि पूर्व कांग्रेस मंत्री पीसी शर्मा ने देश में लॉकडाउन शुरू होने के बाद हजारों गरीब लोगों को निशुल्क राशन, भोजन के पैकेट वितरित किए ताकि कोई भूखा ना रह सके। इस दौरान उन्होंने भोपाल से निकलने वाले सैकड़ों मजदूरों को जूते, चप्पल और भोजन के पैकेट भी वितरित किए ताकि वे सकुशल अपने घर पहुंच सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News