क्रॉस वोटिंग मामले पीसी शर्मा का बयान, कमलनाथ जरूर करेंगे विधायकों से चर्चा

7/22/2022 5:48:01 PM

भोपाल (प्रतुल पाराशर): राष्ट्रपति चुनाव (presidential election 2022) में हुई क्रॉस वोटिंग (cross voting in presidential 2022) के बाद कांग्रेस (congress) खेमे में खलबली मची हुई है। बीजेपी (bjp) ने कांग्रेस विधायकों द्वारा की गई क्रॉस वोटिंग (bjp welcome cross voting) के फैसले का स्वागत किया है, तो वही कांग्रेस भी अब सामने आकर क्रास वोटिंग करने वाले विधायकों का बचाव करते हुए नजर आ रही है। ताकि अपनी बची कुची साख को बचाया जा सके।

औवेसी जहां भी जाते हैं वहां बीजेपी को पहुंचाते हैं फायदा: पीसी शर्मा

इस मामले में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा (pc sharma) का कहना है कि क्रॉस वोटिंग में सपा, बसपा और निर्दलीय विधायक भी शामिल थे। अगर कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की होती तो उनसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (kamalnath) चर्चा कर बातचीत करेंगे। पीसी शर्मा ने आगे कहा कि भले ही जनजाति वर्ग से देश को नई राष्ट्रपति मिली हो, लेकिन पीएम मोदी (pm modi) और गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) जो एजेंडा तय करेंगे वही चलेगा। मध्य प्रदेश निकाय चुनाव (mp urban body election) के परिणामों में एआईएमआईएम (AIMIM) का खाता खुलने को लेकर पीसी शर्मा ने कहा कि वह जहां भी जाते हैं बीजेपी को फायदा पहुंचाते हैं, बुरहानपुर में भी वही हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News