नरसिंहपुर में भोपाल के एक व्यक्ति ने आरोग्य सेतु एप पर गलती से खुद को बताया था संक्रमित, मचा हड़कंप

5/16/2020 2:21:55 PM

नरसिंहपुर (रोहित अरोरा): मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक अधिवक्ता के मोबाइल पर डाउनलोड आरोग्य सेतु एप में आसपास कोरोना संक्रमित व्यक्ति के होने के अलर्ट ने जिले में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। सोशल मीडिया पर यह जानकारी वायरल होते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया। कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा कराई गई पड़ताल के बाद कोरोना संक्रमित व्यक्ति के नरसिंहपुर में होने की बात गलत तो पाई ही गई साथ ही चौंकाने वाला खुलासा भी हुआl

कलेक्टर दीपक सक्सेना के अनुसार जिले में आरोग्य सेतु एप से मिले अलर्ट के मामले में जब जांच हुई तो इसमें भोपाल के आनंद वर्मा का नाम सामने आयाl यह शख्स नरसिंहपुर के बरगी कॉलोनी रोड स्थित जिओ कंपनी के दफ्तर में काम करता हैl ये गुरुवार 14 मई को ई- पास के जरिए नरसिंहपुर काम के सिलसिले में आए थेl जब अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया तो आनंद ने बताया कि उन्होंने अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया था जिसमें अपने बारे में व्यक्तिगत जानकारी भरते समय उन्होंने गलती से खुद के बारे में कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी भर दी थीl ये बात भी उन्हें अधिकारियों से बात करने पर ही पता चलीl

आनंद ने बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है इसके बाद आनंद ने आरोग्य सेतु एप पर जाकर जानकारी दुरुस्त की तो अपने आप ही सब कुछ सही हो गया जिले के लोगों के पास अलर्ट आना भी बंद हो गया कलेक्टर ने बताया कि एहतियातन आनंद वर्मा समेत उनके साथ नरसिंहपुर में रहे एक अन्य व्यक्ति की जांच भी करा रहे हैं l


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News