Petrol diesel rate: सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल और सिलेंडर, पेट्रोल 9 रुपये 50 पैसे और डीजल 7 रुपये गिरे दाम
Saturday, May 21, 2022-07:36 PM (IST)

भोपाल (प्रतुल पाराशर): महंगाई से जूझ रही जनता को सरकार राहत देने वाली है। जानकारी के मुताबिक देशभर में पेट्रोल डीजल सिलेंडर की कीमतों पर सरकार कटौती कर सकती है। जिससे तीनों ही चीजों के दाम में आम जनता को भारी राहत मिलेगी। पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती कर सरकार ने राहत की खबर दी है। पूरे देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती की जा सकती है।
सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देगी सरकार
जानकारी के मुताबिक पेट्रोल 9 रुपये 50 पैसे और डीजल 7 रुपये सस्ता हो सकता है। इसके साथ 12 सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जा सकती है।