दतिया पुलिस पर भड़के फूल सिंह बरैया, बोले- हम तो गुंडागर्दी में पले बड़े हैं, तेल निकालने में कसर नहीं छोड़ेंगे

Saturday, Jan 07, 2023-01:56 PM (IST)

दतिया(नवल यादव): दतिया में कांग्रेस के स्थानीय किला चौक पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया ने दतिया पुलिस को आड़े हाथों लिया। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकालते हुए बरैया ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।

PunjabKesari

बरैया ने पुलिस को गुंडा शब्द से संबोधित करते हुए खुद को बड़ा गुंडा करार देते हुए कहा पुलिस हमको गुंडा गर्दी दिखाती है पर ये लोग यह नहीं जानते कि हम तो गुंडा गर्दी में ही पले बड़े हैं। बरैया ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि गृहमंत्री 5 साल तक ही रहेगा और तुमको 35 साल नौकरी करना है। एक साल बाद सरकार चली जायेगी। तब हम तुम्हारा तेल निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बरैया कांग्रेस पार्टी द्वारा स्थानीय किला चौक पर पिछली रात गिरी दुकान के विरुद्ध आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News