MP BREAKING: मुंह काला करने पहुंचे कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया, समर्थकों के साथ राज भवन की ओर निकले
Thursday, Dec 07, 2023-03:00 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भांडेर विधानसभा सीट से विधायक कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया मुंह काला करने के लिए भोपाल पहुंच गए हैं और वह अपने समर्थकों के साथ राजभवन की तरफ जा रहे हैं। आपको बता दें कि फूल सिंह बरैया का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा 50 सीट से ज्यादा जीतेगी तो वह राज भवन के सामने अपना मुंह काला कर लेंगे।
फूल सिंह बरैया अब राजभवन की तरफ जा रहे हैं। हालांकि उनको रोकने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है। इस पर फूल सिंह बरैया ने कहा है कि अगर उन्हें रोका गया तो वह वहां पर ही अपना मुंह काला कर लेंगे। फूल सिंह बरैया अपने बचन को पूरा करने के लिए भोपाल में अपने समर्थकों के साथ राजभवन की तरफ जा रहे हैं यहां पर वह अपना मुंह काला करेंगे और अपना वादा पूरा करेंगे।