मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 1 बच्ची की मौत, 13 घायल
Thursday, Aug 12, 2021-03:42 PM (IST)

खरगोन: खरगोन में मजदूरों से भरा पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें एक 13 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। वहीं दो दर्जन मजदूर घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में तीस महिलाएं, पुरुष बैठे थे। जो रेठवां से खेतों एवम निर्माण कार्यों की मजदूरी के लिए जा रहे थे। तभी बिलाली के पास टेमा रोड पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें निर्मला जगन नामक 13 वर्ष की बच्ची की मौत हो गई।