पीएम मोदी मप्र को देंगे 1600 बसों की सौगात

6/14/2018 1:00:06 PM

इंदौर: मप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के बंद होने के करीब 14 साल बाद, फिर से प्रदेश में सरकारी बस सेवा शुरु होने जा रही है। पीएम मोदी 23 जून को इंदौर में इसकी शुरूआत करेंगे। प्रदेश के 20 शहरों को1600 सरकारी बसों की सौगात मिलने वाली है। इस सेवा को ‘सूत्र सेवा मप्र की अपनी बस’ नाम दिया गया  है। इंदौर से 260 बसों का संचालन होगा। बसें मिनी, मिडी और स्टैंडर्ड कैटेगरी की होंगी।

मिनी और मिडी बसें सिटी बस के रूप में या शहर से लगे छोटे कस्बों के बीच और स्टैंडर्ड बसें लंबे मार्गों पर संचालित होंगी। प्रदेश के सभी 20 शहरों में सिटी बसें एक ही रंग की होंगी और सभी इंटर सिटी बसें भी एक अन्य रंग की होंगी। इसके साथ ही प्रदेश के सभी बस स्टैंड पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। प्रदेश के 20 शहरों में से पहले चरण में, 9 शहरों में 533 बसें शुरू करने के टेंडर तीन महीने पहले जारी हो चुके हैं। इनमें इंदौर, भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, भिंड, गुना, बुरहानपुर, देवास और उज्जैन शामिल हैं। सारी बसें 15 अगस्त तक शुरू करने का लक्ष्य रखा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News