डिंडोरी के कलेक्ट्रेट में निकला कोबरा सांप, मचा हड़कंप

Monday, Oct 21, 2024-05:34 PM (IST)

डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में कलेक्ट्रेट स्थित खेल एवं युवक कल्याण विभाग के कार्यालय में सोमवार को अचानक जहरीला कोबरा सांप निकल गया। सांप को देखकर कर्मचारी दहशत में आ गए थे वन विभाग की टीम तत्काल सूचना पर मौके पर पहुंची और सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार खेल एवं युवक कल्याण विभाग के कार्यालय में कर्मचारी काम कर रहे थे। 

PunjabKesariतभी दरवाजे के पास उन्हें कोबरा सांप बैठा हुआ दिखाई दिया, इस पर कर्मचारियों ने शोर मचा दिया तत्काल अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तुरंत इस बात की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई थी और सांप को डिब्बे में बंद करके अपने साथ ले गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News