गुना : फोरलेन हाईवे पर आग का गोला बना ट्रक, मचा हड़ंकप

Friday, Dec 20, 2024-08:14 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : गुना जिला में चाचौड़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-46 पर स्थित ग्राम खेजराकला रानी के पास आज दोपहर करीब 12 बजे एक ट्रक में आग लगने से हडक़ंप मच गया। आग लगने से ट्रक के केबिन में रखा हुआ सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। प्रारंभिक जांच में यह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है। यह घटना मां पीतांबरा होटल के पास हुई, जो फोरलेन हाइवे के किनारे स्थित है।

PunjabKesari

घटना की सूचना मिलने के बाद चाचौड़ा नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी प्रयासों के बाद आग को बुझाया, जिससे ट्रक और उसके आसपास के क्षेत्र को अधिक नुकसान होने से बचाया जा सका। आगजनी की घटना के बाद ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया, हालांकि ट्रक के चालक और अन्य कोई व्यक्ति घटना के समय घायल नहीं हुआ। आग लगने के बाद, घटना स्थल पर डायल-100 और पुलिस की टीम भी पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News