निवाड़ी में हुई फायरिंग,दो लोगों को लगी गोली
Monday, May 26, 2025-11:46 AM (IST)

निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में जेरोन थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात को फायरिंग हो गई। आपको बता दें कि पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों पर गोली चलाई गई है, रामचरण केवट और विमलेश रजक घायल हो गए हैं। रामचरण को पेट में गोली लगी है और विमलेश को कान के पास गोली लगी है।
घायलों को तत्काल पृथ्वीपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि गांव के ही सुखराम रजक और कुछ लोगों से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी आरोपी अभी फरार हैं, घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है।