पैसा दोगुना करने का लालच देकर लोगों से निवेश करवाया जाता था पैसा, फिर कंपनी खरीदती थी जमीन

Sunday, Feb 14, 2021-08:07 PM (IST)

सिंगरौली (अनिल सिंह): पुलिस को चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर एवं प्रबंधक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने ठगों के कब्जे से दो कार समेत 46.33 एकड़ जमीन के दस्तावेज बरामद किए हैं।

PunjabKesari

सिंगरौली जिले में कई वर्षों से एचएनसी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया लिमिटेड कंपनी कॉलेज चौराहा बिलौजी में ऑफिस खोलकर स्थानीय लोगों को कम समय में पैसे दोगुने करने का लालच देकर यहां की भोली-भाली जनता से करोड़ों रुपये निवेश करवाए चुकी थी।

जब निवेशकों की परिपक्वता का समय आया तो कंपनी ऑफिस बंद कर भाग गई। बता दें कि युवक दिलीप साह ने कोतवाली थाने में एचएनसी इंफ्रास्ट्रक्चर एयर इंडिया लिमिटेड कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि कंपनी प्रबंधक 6 वर्ष 3 माह में पैसा दोगुना करने का लालच देकर उससे निवेश करवाया।

जब समय पूरा हुआ तो कार्यालय बंद कर कंपनी फरार हो गई। जांच में जुटी कोतवाली पुलिस ने रीवा जिले के कंपनी डायरेक्टर पूजन लाल साकेत व रामनरेश साकेत को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को ये भी जानकारी लगी है कि कंपनी लोगों के निवेश किए हुए पैसे से जिले के रामपुर नैकिन तहसील में 46.33 एकड़ जमीन खरीदी हुई है। पुलिस आरोपियों से बरामद कार समेत जमीन की नीलामी करवाकर निवेशकों के पैसे वापस करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Related News