नगर निगम का अधिकारी बताकर शातिर करते थे चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Sunday, Feb 28, 2021-02:31 PM (IST)

सिंगरौली (अनिल सिंह): सिंगरौली जिले में नगर निगम के फर्जी अधिकारी बनकर घूम रहे दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए दोनों आरोपियों पर आरोप है कि वे इलाके में घूम कर खुद को नगर निगम का अफसर बताकर एनसीएल द्वारा लगाए गए सोलर पावर की बैटरी निकलवा कर ले जाते थे।
मोरवा थाना क्षेत्र में एनसीएल द्वारा लगाए गए सोलर स्ट्रीट लाइट की बैटरी निकालने वाले दो शातिर ठगों को पकड़ा है। असल में राहुल पाल और दिनेश प्रजापति नाम के ये दो ठग खुद को नगर निगम का कर्मचारी बताते थे। लोगों को ये कहकर ठगी का शिकार बनाते थे की एनसीएल द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट के बदले में अब नई व्यवस्था लगाई जानी है।
इस तरह से वे सोलर पैनल में लगी बैटरी को लेकर फरार हो जाते थे। दोनों नकली अधिकारियों को मोरवा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।