खंडवा में जीआरपी ने पकड़ा शातिर ट्रेन चोर: 3 लाख का माल जब्त, पलक झपकते ही उड़ाता था पर्स और मोबाइल

Sunday, Dec 28, 2025-05:29 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा में जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चलती ट्रेन में चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब तीन लाख रुपये का माल बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है, जिसमें और भी चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

दरअसल, शुक्रवार को पंजाब मेल एक्सप्रेस से यात्रा कर रही मुंबई निवासी हर्षा मलतानी ने इटारसी जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान उनका पर्स चोरी हो गया, जिसमें 10 हजार रुपये नकद, 578 ग्राम की चांदी की सिल्ली और एक मोबाइल फोन रखा हुआ था।

घटना खंडवा क्षेत्र की होने के चलते इटारसी जीआरपी ने मामला दर्ज कर केस डायरी खंडवा जीआरपी को प्रेषित की। इसके बाद खंडवा जीआरपी थाना प्रभारी ने जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

PunjabKesariमुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक तीन पुलिया क्षेत्र के पास एक बैग लेकर खड़ा है। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर दबिश दी और संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ में उसने अपना नाम आनंद पिता नारायण ठाकरे, उम्र 32 वर्ष, निवासी जसवाड़ी रोड, माता चौक, जगदंबा पूरम, बैंक ऑफ इंडिया के सामने वाली गली, थाना कोतवाली, जिला खंडवा बताया।

संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके बैग से 7 मोबाइल फोन, 578 ग्राम वजनी एक चांदी की सिल्ली और 5 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। जब्त किए गए माल की कुल कीमत लगभग 3 लाख 6 हजार रुपये बताई जा रही है।

आरोपी आनंद ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने दिनांक 26 दिसंबर को ट्रेन नंबर 12137 पंजाब मेल एक्सप्रेस के कोच बी-3 की सीट नंबर 66 पर सो रही एक महिला का लेडीज पर्स चोरी किया था, जिसमें चांदी की सिल्ली, मोबाइल और नकदी रखी हुई थी।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसका रिमांड मांगा गया है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News