इंदौर में हुई दंपति के साथ लूट का मामला, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, पूछताछ में हुए कई खुलासे

Friday, Feb 28, 2025-04:21 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई दंपति के साथ लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से मोबाइल फोन सहित नगदी रुपए और सोने के आभूषण से भरा बैग बरामद कर लिया है। यह मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है, जहां 2 दिन पूर्व राजीव गांधी चौराहे पर एक दंपति शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान बाइक सवार बदमाश ने उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। उनका सोने चांदी के जेवर और नगदी रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गया था। 

इस पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में एडिशनल डीसीपी ने शुक्रवार को बताया की घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। जिसके आधार पर आरोपी भारत उर्फ़ बबला को पकड़ा पूछताछ करने पर उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उसने पुलिस को बताया कि उसकी एक महीने बाद शादी होना है। जिसके चलते उसे रुपयों की आवश्यकता थी और इसी के चलते वह लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।

PunjabKesariपकड़े गए आरोपी पर पूर्व में द्वारकापुरी और अन्नपूर्णा थाने  में आपराधिक मामले दर्ज है। बाइक से उसने लूट की घटना को अंजाम दिया था, वह भी अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से चोरी की थी, फिलहाल अन्य घटनाओं के बारे में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News