पुलिस विभाग में अचानक हुआ बड़ा फेरबदल! एक साथ 100 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर
Thursday, Jan 29, 2026-12:25 PM (IST)
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में पुलिस प्रशासन ने देर रात बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए एक ही थाने में लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों को इधर-उधर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने मंगलवार रात करीब 11:30 बजे तबादला सूची जारी की, जिसमें 100 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हैं।
इस सूची में उपनिरीक्षक (SI) से लेकर आरक्षक स्तर तक के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं, जो पांच वर्ष या उससे अधिक समय से एक ही थाना या पुलिस चौकी में पदस्थ थे। बुधवार सुबह पुलिसकर्मियों को तबादले की सूचना मिली, जिसके बाद उन्हें नए थाना या चौकी में तैनाती के आदेश सौंपे गए।
बताया जा रहा है कि लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनाती को लेकर विभाग में लगातार सवाल उठ रहे थे। इन्हीं चर्चाओं के बीच यह कार्रवाई की गई, जिसे पुलिस प्रशासन की पारदर्शिता और निष्पक्षता की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधीक्षक का उद्देश्य प्रशासनिक संतुलन बनाए रखना और पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना है। देर रात आदेश जारी होने के कारण कई पुलिसकर्मियों के लिए यह तबादला अचानक और अप्रत्याशित साबित हुआ।
सभी स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को शीघ्र अपने नए पदस्थापना स्थल पर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि इस कदम से जिले की कानून-व्यवस्था और पुलिसिंग व्यवस्था में नया संतुलन देखने को मिलेगा।

