सीधी में घर से मजदूरी करने निकले अधेड़ का जंगल में मिला कंकाल, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Sunday, Aug 18, 2024-08:12 PM (IST)
सीधी। (सूरज शुक्ला): मध्य प्रदेश के सीधी जिले के थाना बहरी अंतर्गत ग्राम शारदा निवासी धनराज विश्वकर्मा फर्नीचर कारपेंटर था, पड़ोस के ही गांव सैरपुर के संतबहदुर सिंह उर्फ छोटे नाम के ठाकुर के यहां उसका फर्नीचर का काम लगा था, परिजनों के द्वारा दी जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि बीते 3 अगस्त को पड़ोस के गांव सैरपुर में संतबहादुर सिंह उर्फ छोटे के यहां फर्नीचर का कार्य कर रहे थे जहां धनराज की कुछ पैसे को लेकर कहा सुनी हो गई थी और उसी दिन से लापता हुए।
मृतक की रिश्तेदारी यार मित्रों के यहां पता किया गया वहीं परिजनों के द्वारा लगातार छोटे सिंह के यहां भी पता करते रहे, लेकिन छोटे सिंह परिजनों को गुमराह करते रहा। जब कोई सुराग नहीं मिला तो नजदीकी पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस परिजनों को लगातार बहरी थाना और सीधी कोतवाली का चक्कर लगवाती रही शनिवार को धनराज विश्वकर्मा का कंकाल मिला है, परिजनों ने छोटे सिंह के ऊपर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाए हैं।
वहीं पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के बाद पुलिस लगातार मामले की जांच करती रही और सूचना के आधार पर एक मानव कंकाल मिला है जिसकी अभी जांच कि जा रही है फिलहाल परिजनों के संदेह पर संदेही से भी पूछताछ जारी है। मृतक के परिजनों का कहना था कि छोटे सिंह के घर पूछने गए तो उसने कहा था कि आपके चाचा यहां नहीं आए, लेकिन ऑटो वाला बता रहा था कि उसने धनराज को छोटे सिंह के घर पर ही उतारा था।