दमोह में पुलिस ASI पर चढ़ा सिंघम बनने का जुनून, लगा जुर्माना

Monday, May 11, 2020-06:39 PM (IST)

दमोह (इम्तियाज चिश्ती): मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक चौकी प्रभारी को सिंघम की नकल करना भारी पड़ गया। उनकी हरकत की खबर पुलिस मुख्यालय को लगी तो उसकी नज़रें टेढ़ी हुईं और फौरन चौकी प्रभारी साहब पर कार्रवाई हो ग्ई। उनको 5 हजार रुपए का जुर्माना ठोक दिया गया। वीडियो तीन महीने पुराना बताया जा रहा है, लेकिन जान जोखिम में डालने और ड्यूटी के दौरान स्टंट करने की वजह से उन पर फाइन लगाया गया है।

मामला दमोह ज़िले के नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी मनोज यादव का है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें यादव सिंघम की तर्ज पर हैरतअंगेज़ कारनामे करते दिख रहे हैं। वो भी लॉकडाउन के दौरान इसमें वो सिंघम फिल्म के गाने पर हाई रिस्क वीडियो शूट करते दिख रहे हैं। वो स्टंट कर रहे हैं और वो भी बिना नंबर की गाड़ियों पर। मुसीबत के इस दौर में ऐसा वायरल वीडियो देख लोग सकते में आ गए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News