
MP पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर
11/30/2022 4:58:35 PM

मंडला(अरविंद सोनी): मध्यप्रदेश में नक्सल उन्मूलन में तैनात हाकफोर्स के जवानों को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। जहां 30 नवंबर बुधवार तड़के बालाघाट व मण्डला जिले के बॉडर पर मोतीनाला थाना के सुपखार के पास जमसेरा के जंगल में नक्सली एनकांउटर की खबर सामने आ रहीं है, जहां पर हाकफोर्स व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मार गिराया गया है और एक घायल होने की प्रारंभिक जानकारी मिल रहीं है।
जानकारी के मुताबिक कान्हा नेशनल पार्क के कोर जोन में अल सुबह को मुखबिरी से जानकारी मिलते ही हाकर्फोस की टीम सुपखार के जंगल पहुंची। जहां पर दजर्नों नक्सली होने की जानकारी मिली थी। जहां नक्सली देख दोनों ओर से फायरिंग प्रांरभ हो गई, जिसमें नक्सली कमांडर राकेश ओडी को मार गिराया जिसके पास से एक 47 रायफल मिली है, वहीं एक अन्य नक्सली में मारा गया है और एक नक्सली को गोली लगी होने से घायल होने की जानकारी मिल रहीं है। जिसकी सघन तलाशी जारी है, मारे गए नक्सली कान्हा भोरम देव कमेटी के सक्रिय नक्सली होना बताया जा रहा है।
जानकारी लग रहीं है कि मारे गए नक्सलियों की जानकारी मिलते ही बालाघाट के एसपी, आईजी व मंडला जिले के एसपी भी मौके पर पहुंचे है, और अग्रिम कार्रवाई की जा रहीं है। फिलहाल अब पुलिस विभाग से पुष्टि होना बाकी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

CM योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, एक साल के लिए सभी 75 जिलों के प्रभारी मंत्री तय कर सौंपी जिम्मेदारी

योगी सरकार के मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी: जनपदों में जाकर करेंगे जनता से संवाद, जानेंगे जमीनी हकीकत

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से उठाएंगे हिमाचल के हिस्से की जमीन का मामला : सुक्खू

दर्दनाक हादसा: दो कारों की टक्कर में 3 की मौत, कई लोग हुए घायल