खाद लेने के आए किसानों पर बरसायी लाठियां, CM ने DGP को दिया ये आदेश

12/28/2018 12:27:42 PM

भोपाल: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रायसेन और शिवपुरी के करैरा में किसानों पर लाठीचार्ज की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को इस मामले की जांच कराने का आदेश दिया है। किसान यूरिया लेने के लिए लाइन पर खड़े थे और उन पर पुलिस ने लाठियां बरसायी थीं। 

PunjabKesari


सीएम कमलनाथ ने इस पर नाराजगी जताते हुए डीजीपी को निर्देश दिया है कि वो तत्काल इस मामले की जांच कराएं। उन्होंने कहा डीजीपी इसकी जांच करें कि किसानों पर बलप्रयोग की स्थिति क्यों बनी। क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बलप्रयोग किया गया या अनावश्यक कारण से लाठियां बरसायी गयीं। अगर अनावश्यक बलप्रयोग किया गया है तो दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। 

PunjabKesari


मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही कह चुके हैं कि ये किसान हितैषी सरकार है। प्रशासन से उन्होंने कहा है कि सरकार किसानों का दमन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी। ये बीजेपी सरकार नहीं है, जिसमें किसानो के सीने पर गोलियां दाग़ी गयी थीं। करैरा में गुरुवार को किसान खाद लेने के लिए लंबी कतार में लगे थे। सैकड़ों किसान कतार में थे उसी दौरान पुलिस ने उन पर बुरी तरह लाठियां बरसायी थीं. इसमें एक किसान को गहरी चोट आयी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News