लूट का सोना लेकर भाग रहे बदमाशों का पुलिस ने किया पीछा तो शातिरों ने चिट्ठी लिखकर कहा "तुम्हारा सामान लौटा रहे हैं, पीछा मत करो

Friday, Oct 24, 2025-11:48 PM (IST)

रतलाम): मध्य प्रदेश के रतलाम से से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लूट करके भाग रहे बदमाशों का पीछा पुलिस कर रही थी, पुलिस को पीछा करते देख बदमाशों ने चिट्ठी लिखी और सोने के गहनों को वापिस रखकर कहा कि तुम्हारा सामान लौटा रहे हैं पीछा मत करो। जी हां इस बेहद नाटकीय वाक्ये से हर कोई हैरान है।

जानकारी के मुताबिक बदमाश एक शख्स से तीन तोले सोने के आभूषणों की ठगी करके फरार हो गए थे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने एक चिट्ठी लिखकर उसमें सोने के आभूषण वापस रख दिए और लिखा कि तुम्हारा सामान लौटा रहे हैं पीछा मत करो। गौर करने वाली और हैरानी की बात यह है कि पुलिस भी आभूषण लेकर वापिस लौट आई और बदमाशों को पकड़ना ही भूल गई।

दरअसल भोपाल की ये अंतरराज्जीय गैंग लूट की घटनाओं को अंजाम देती है। ऐसा ही इन्होंने नकली पुलिस बनकर सोने के गहनों की ठगी की थी। इन बदमाशों ने दो दिन पहले सैलाना कस्बे में एक बुज़ुर्ग से सोने की चेन और अंगूठी की ठगी करके उसे नकली आभूषण थमा दिए थे। करीब 3 लाख 60 हज़ार रुपये के सोने के आभूषण ठगकर भागे थे।

जब पुलिस को मामले का पता चला तो पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। जब बदमाशों को पता चला कि पुलिस  पीछे लगी है, तो उन्होंने चिट्ठी लिखकर उसमें सोने के आभूषण वापस रख दिए। साथ में लिखा कि तुम्हारा सामान लौटा रहे हैं, पीछा मत करो।

फिलहाल गहने तो पुलिस को मिल गए लेकिन बदमाश हाथ से निकल गए । वैसे सीसीटीवी में भी बदमाशों की फोटो कैद हुई है लेकिन फिर भी उनको दबोचा नहीं गया है। लिहाजा इस घटना की खूब चर्चा हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News