पुलिस ने छापेमारी कर बरामद की हजारों लीटर लाहन, यहां चल रहे थे अवैध शराब के कारखाने

Sunday, Feb 21, 2021-05:42 PM (IST)

गुना (राजा श्रीवास्तव): पुलिस ने चाचौड़ा के भानपुरा में अवैध शराब के कारखानों पर छापेमारी की। पुलिस ने 50 हजार लीटर अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है।  

PunjabKesari

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 4 जगहों पर छापेमारी की। मौके से पुलिस को भारी मात्रा में लहान और गुड़ मिला है। गुना के एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि पहले भी इन जगहों पर छापेमारी की गई थी। मौके से 15 से 20 क्विंटल गुड़ बरामद हुआ है।

PunjabKesari

फिलहाल मौके से सभी आरोपी पुलिस को देखकर भाग गए। इस कारण अभी कोई भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है, लेकिन एसपी ने कहा कि आरोपियों की पहचान हो गई है और उन्हें पुलिस की टीम जल्द ही पकड़ लेगी।

बता दें कि मुरैना में जहरीली शराब मिलने के बाद शिवराज सरकार ने अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए थे, जिसकी वजह से पुलिस प्रदेश में लगातार शराब तस्करों पर अभियान चलाए हुए है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Related News