शराब के नशे में भाजपा नेता ने रौंदे 5 लोग, 2 की मौत, पुलिस कस्टडी से फरार

Saturday, Dec 27, 2025-11:04 AM (IST)

मुरैना। (रोहित शर्मा): जिले के पोरसा में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर अलाव ताप रहे पांच लोगों को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि सभी घायल सड़क पर दूर तक जा गिरे। कार भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र भदौरिया चला रहा था, जिस पर नशे में वाहन चलाने का गंभीर आरोप है।

घटना पोरसा–जोटई रोड बायपास चौराहे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार पोरसा से जोटई की ओर जा रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर लोगों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर गुस्साई भीड़ ने भाजपा नेता को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस के हवाले किया गया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी कुछ ही देर में पुलिस हिरासत से फरार हो गया।

इससे नाराज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस पर आरोपी को भगाने के आरोप लगाते हुए लोगों ने हाईवे पर करीब 20 मिनट तक जाम लगा दिया। एक घायल युवक ने इलाज कराने से भी इनकार कर दिया और कहा कि पहले आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।

PunjabKesariहादसे में घायल लोगों की पहचान रामदत्त राठौर (65), गिर्राज राठौर (22), कमलेश राठौर (50), अभिषेक तोमर (23) और 11 वर्षीय मासूम अन्नू/अर्णव लक्षकार के रूप में हुई है। सभी को पहले पोरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से दो घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल मुरैना रेफर किया गया। वहीं दो लोगों की मौत हो गई है।

सूचना मिलने पर एसडीओपी रवि भदौरिया मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाइश दी। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद जाम समाप्त कराया गया। पुलिस का कहना है कि फरार भाजपा नेता की तलाश की जा रही है और मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला न सिर्फ सड़क सुरक्षा बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News