पुलिस ने एक करोड़ से ज्यादा के 405 मोबाइल लौटाए, आवेदकों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

Thursday, Jun 22, 2023-04:30 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर क्राइम ब्रांच ने सिटीजन कॉप एप्लीकेशन में प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 1 करोड़ रूपये की कीमत के 405 गुम मोबाइल फोन आवेदकों को लौटाए। खास बाद यह कि मोबाइल मिलने की आशा खो चुके आवेदकों को जब अपने फोन मिले तो उनके चेहरे पर मुस्कान छा गई।

PunjabKesari

इंदौर क्राइम ब्रांच ने सिटीजन कॉप एप्लीकेशन पर गुम मोबाइल फोन की वर्ष 2022 और 2023 की शिकायतों का निराकरण करते हुए गुरुवार को आवेदकों को लगभग 405 से अधिक मोबाइल लौटाए गए हैं। गुम मोबाइल फोन जो कि इंदौर सहित देश के विभिन्न शहरों में चल रहे थे, जिन्हें क्राइम ब्रांच टीम द्वारा बरामद किया गया। टीम द्वारा कुल 405 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं जिसमें हजारों रूपए की कीमत के महंगे मोबाइल फोन शामिल हैं। जिनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई गई है।

PunjabKesari

यह गुम मोबाइल मध्यप्रदेश के विभिन्न जिले और भारत के अन्य प्रदेश जैसे दिल्ली, पंजाब, बिहार, राजस्थान, उडीसा, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ आदि से पुलिस ने बरामद कर आवेदकों को लौटाए हैं। वही अगर पिछले वर्ष की बात की जाए तो इंदौर क्राइम ब्रांच ने 1800 गुम मोबाइल आवेदकों लौटाए थे और इस वर्ष करीब 900 से अधिक गुम मोबाइल आवेदकों को लौटा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News