प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा पर पुलिस खर्च करेगी 125 करोड़

10/7/2018 5:35:46 PM

भोपाल : प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश पुलिस सुरक्षा-कानून व्यवस्थाओं के साथ फोर्स के मूवमेंट, वाहन, भोजन समेत दूसरी व्यवस्थाओं पर 125 करोड़ रुपए खर्च करेगी। सरकार से 125 करोड़ का बजट पुलिस मुख्यालय को आवंटित हो चुका है। इस बार का विधानसभा चुनाव ज्यादा चुनौतीभरा रहेगा।  पुलिस की डिमांड को पूरा करने के लिए अब लगभग 32 हजार टियर गैस के गोले खरीदने का आदेश सीमा सुरक्षा बल को दिया है। अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह तक इसकी सप्लाई पुलिस को हो जाएगी। 
PunjabKesariवहीं प्रदेश पुलिस ने जून में भी भारी मात्रा में टियर गैस खरीदी थी। टियर गैस सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिलों को दी जाएगी। चुनावों में उपद्रव की आशंका के चलते पुलिस मुख्यालय 31 एंटी रॉयट व्हीकल भी खरीद रही है।  यह व्हीकल चुनाव से पहले खरीदकर उन जिलों को भेजे जाएंगे, जहां मतदान के दौरान उपद्रव की आशंका है। पिछले साल हुए किसान आंदोलन के बाद पुलिस मुख्यालय ने 34 हजार से ज्यादा बलवा ड्रिल किट की खरीदी की थी।  इस किट में हेलमेट, सील्ड, लेग गार्ड, नी गार्ड, हैंड गार्ड और लाठी शामिल थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News