लोकसभा चुनाव 2024: बीजापुर में चुनाव ड्यूटी दौरान फटा UBGL का सेल, CRPF जवान शहीद

4/19/2024 4:25:28 PM

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी में लगे सीआरपीएफ़ कांस्टेबल देवेंद्र कुमार शहीद हो गए। अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र गलगम में चुनाव ड्यूटी के समय UBGL सेल फटने से घायल हुए थे। कांस्टेबल 196 वीं बटालियन की कंपनी में पदस्थ थे। हादसे में उनके बायें हाथ और पैरों में चोट आई थी। उन्हें इलाज के लिए उसूर में प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर रेफर किया गया था। जहां आज जगदलपुर से दिल्ली ले जाने के वक्त जवान शहीद हो गए।

आज छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित जिले बस्तर में वोटिंग हुई। इसी बीच उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गलगम इलाके में मतदान केंद्र की सुरक्षा में आउटर कोर्डेन में CRPF की जवान देवेंद्र कुमार तैनात था। इस बीच अचानक यूबीजीएल (UBGL) एक्सीडेंटली फट गई, जिससे जवान घायल हो गया, जिसने इलाज के दौरान जगदलपुर में दम तोड़ दिया। पुलिस के आला अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मियों की एक टीम मतदान केंद्र के 500 मीटर दूर सर्च ऑपरेशन कर रही थी, उस दौरान यह घटना हुई है। इस घटना में घायल जवान 196वीं बटालियन का बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News