मैं जीतूंगा यह आत्मविश्वास अच्छा है, लेकिन मैं ही जीतूंगा...यह अहंकार घातक है... लोकसभा चुनाव से पहले नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान

Wednesday, Apr 10, 2024-01:25 PM (IST)

निवाड़ी (कृष्ण कांत बिरथरे): निवाड़ी जिले में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा का एक बार फिर दर्द छलका है। लोकसभा चुनाव से पहले निवाड़ी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जीतूंगा यह आत्मविश्वास है मैं ही जीतूंगा है यह अहंकार है यही शब्द पूरी परिभाषा बदल देता है काफी अकेला हूं अकेला ही काफी हूं। यह आते ही आत्मविश्वास में लव लवा जाता है। आत्मविश्वास अच्छी बात है अति आत्मविश्वास घातक है। उनका यह बयान विधानसभा चुनाव में मिली हार से जोड़कर देखा जा रहा है।

PunjabKesari

वही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव की यह बड़ी विशेषता है जैसे कोरोना का काल अपनी आयु में आप दोबारा नहीं देखोगे, ऐसा लॉकडाउन आप अपने जीवन के कार्यकाल में अब द्वारा नहीं देखोगे ऐसे ही यह चुनाव है ऐसा चुनाव आप दोबारा नहीं देखोगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News