चलती ट्रेन से युवक ने लगाई छलांग...सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, कहा- मैं परेशान हो गया अब जवाब नहीं दे सकता

Saturday, Dec 20, 2025-03:26 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने परेशान होकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। सुसाइड से पहले युवक ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें उसने कहा कि में नागपुर से इटारसी आया हूं और यहां से खंडवा जा रहा हूं। मैं ट्रेन में हूं और आपको बता रहा हूं कि मैं बहुत परेशान हो गया हूं। किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे सकता। इसके बाद युवक ने ट्रेन से छलांग लगा दी है।

दरअसल, घटना शहर के खानशाह वाली क्षेत्र ही मृतक युवक के परिजन अब्दुल हामिद खत्री ने बताया कि युवक इरफान खत्री पिता मोहम्मद अली नागपुर में रहकर जलेबी दुकान पर काम करता था। शुक्रवार को वह खंडवा के लिए निकला था लेकिन इटारसी के बाद उससे संपर्क नहीं हो रहा था। इस बीच उसका एक वीडियो सामने आया जिससे परिवार में खलबली मच गई। उसकी तलाश मे जुट गए तभी शनिवार मोघट थाने से सूचना मिली कि एक शव मिला। उसके बाद हम लोग अस्पताल पहुंचे तब देखा कि यह शव इरफान का है। हमारी पुलिस प्रशासन से एक ही मांग है कि इस घटना के पीछे जो कारण हो वह सामने लाया जाए। इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपकर मामला जांच में लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News