डीजे की धुन पर बदमाशों के मकान तोड़ने पहुंचे पुलिसकर्मी, 6 बदमाशों के मकान के अवैध हिस्से को तोड़ा

Thursday, May 18, 2023-03:58 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): पुलिस 6 बदमाशों के घर तोड़ने के लिए डीजे और ढोलक, बाजे के साथ बदमाशों के घर तोड़ने पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने अपराधियों को शक्ति का संदेश देने के लिए प्रोसेशन निकालकर बदमाशों के घर पर पहुंचकर उनके घर को तोड़ा गुरुवार को एडिशनल एसपी आकाश भूरिया के नेतृत्व में भारी पुलिस बल सम्राट नगर, विराट नगर, शिव शक्ति नगर आदि स्थानों पर रहने वाले कुख्यात बदमाश के घर पहुंची। पुलिस की टीम में नगर निगम की सहायता से 4 कुख्यात बदमाशों के मकान के आदेशों को तोड़ दिया।

PunjabKesari

संभवत देश में पहली बार पुलिस इस तरह की कार्रवाई बदमाशों पर कर रही है। एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर बदमाशों के मकानों को ध्वस्त करने के लिए एक एडिशनल एसपी, दो सीएसपी, आधा दर्जन थाना प्रभारी भारी पुलिस फोर्स बल के साथ डीजे की धुन पर देशभक्ति गीत पर पुलिस का प्रोसेशन निकला बदमाशों के घर के सामने ढोलक बजाए गए और उनके घर के अतिक्रमण वाले हिस्से को नगर निगम की गैंग ने तोड़ दिया।

PunjabKesari

इस अलग अंदाज की कार्रवाई में बदमाशों के हौसलों को पस्त करने के लिए शहर के कई इलाकों से भारी पुलिस बल फोर्स एक साथ निकला और गुंडा अभियान के अंतर्गत पुलिस प्रशासन द्वारा सम्राट नगर, विराट नगर, शिव शक्ति नगर सहित अन्य स्थानों पर 4 बदमाशों के मकानों को ढोलक बजाकर मुनादी कर भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम की रिमूवल टीम गैंग द्वारा जमींदोज किया गया।

PunjabKesari

एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि शहर में अपराध पर नियंत्रण रखने बदमाशों में खौफ पैदा करने और हफ्ता वसूली मारपीट सहित गंभीर अपराधों में शामिल बदमाश की कमर तोड़ने के लिए 6 बदमाशों के मकान शाम तक तोड़े जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News