इंदौर में कांग्रेस के पूर्व विधायक के बयान पर मच गया सियासी बवाल, भाजपा नेताओं ने जलाया पुतला

Sunday, Mar 09, 2025-04:29 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शनिवार को कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक अश्विन जोशी द्वारा मध्य प्रदेश शासन के मंत्री और इंदौर शहर के महापौर के ख़िलाफ़ बोले गए शब्दों को लेकर राजनीति तेज हो गई है। शहर भर में उनके शब्दों का भी विरोध हो रहा है, इसी कड़ी में कलेक्टर कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक अश्विन जोशी के पुतले की चप्पलों से पिटाई की और उसके बाद पुतला जलाया। 

PunjabKesariइस पूरे मामले में भाजपा महिला मोर्चा के कार्यालय मंत्री सरिता बहरानी ने मीडिया से बात करते हुए बताया की ऐसे इंसान को आदरणीय बोलने का सवाल ही नहीं होता जब वह विधायक थे और उनकी सरकार थी तब कौन से काम हुए थे। आज इंदौर में कोई भी बाहर से आता है तो वह इंदौर की और इंदौर के विकास की तारीफ़ करता है। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि ऐसे इंसान को सद्बुद्धि दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News