प्रज्ञा सिंह ठाकुर का राहुल गांधी पर तंज, दो चार बार उठाकर पटक दिया जाए, तो इटली तक के सारे राज बाहर आ जायेंगे

Monday, Jul 04, 2022-07:57 PM (IST)

भोपाल (विवान तिवारी): भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (pragya singh thakur) ने राहुल गांधी (rahul gandhi) को लेकर बयान दिया है। प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि 9 सालों तक मैंने जो प्रताड़ना झेली हैं लेकिन मैंने इस बीच कभी भी नैतिकता नहीं कोई लेकिन जब पूछताछ को राहुल गांधी मात्र पूछताछ के लिए बुलाया गया तो पूरी कांग्रेस (congress) इकट्ठा हो गई  और बचाव चिल्लाने लगी। 

घोटाले में लिप्त हैं 'राहुल गांधी'

प्रज्ञा सिंह ठाकुर (pragya singh thakur) ने कहा कि जितना प्रताड़ित मुझे किया गया है है, अंशभर भी इनको दो चार बेल्ट पड़ जाए, दो चार करंट लग जाए, दो चार बार उठा कर पटक दिया जाए जितने भी इनके राज हैम, यहां से लेकर इटली (italy) तक सब बाहर आ जायेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News