प्रहलाद लोधी दो साल की सजा के खिलाफ पहुंचे जबलपुर हाईकोर्ट

11/5/2019 2:42:06 PM

जबलपुर: पवई के पूर्व भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी अब हाईकोर्ट की दहलीज पर पहुंच गए हैं। उन्होंने भोपाल विशेष अदालत से तहसीलदार से मारपीट के मामले में मिली 2 साल की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है, जिसकी सुनवाई इसी सप्ताह होने की संभावना है। 


PunjabKesari

गौरतलब है कि विधायक प्रहलाद लोधी समेत 12 लोगों पर रैपुरा तहसीलदार से मारपीट और बलवे के मामले में 2 साल की सजा मिली थी। उन्होंने रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई करने वाले रैपुरा तहसीलदार को बीच सड़क पर रोककर मारपीट की थी। सभी पर बलवा करने का आरोप भी था। पिछले सप्ताह भोपाल की सांसदों-विधायकों के मामले देखने वाली विशेष कोर्ट ने लोधी को 2 साल की जेल की सजा सुनाई थी। सजा मिलने के साथ ही विधानसभा ने लोधी की सदस्यता समाप्त कर दी थी। मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सोमवार को केन्द्रीय चुनाव आयोग को लोधी की सदस्यता निरस्त करने की सूचना भेज दी है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News