आज होगी बेशकीमती हीरों की नीलामी, 316.33 कैरेट वजनी हीरों की लगेगी प्रदर्शनी

Wednesday, Jan 08, 2020-02:53 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): पन्ना जिले में उथली हीरा खदानों से प्राप्त 261 नग हीरो की नीलामी हीरा कार्यालय में आज से शुरू होगी। नीलामी के रखे जा रहे इन हीरो का वजन 316.33 कैरेट है। इस बार नीलामी में सबसे खास बात यह होगी कि इनमें कई ऐसे नायाब हीरे है, जिनकी बोली एक करोड़ या फिर उससे अधिक तक जा सकती है।
PunjabKesari
PunjabKesari

बता दे कि, यहां पिछली नीलामी दीपावली के ठीक पहले होने के बाद भी बड़े हीरे नहीं बिक पाए थे। इस बार इन बड़े हीरो की सही कीमत मिल सके इसके लिए प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

PunjabKesari
PunjabKesari

बताया जा रहा है कि 18.13 कैरेट का बड़ा हीरा लगातार दूसरी नीलामी में भी पेंडिंग में चला गया था। जिससे इसको जमा करने वाले तुआदार को काफी निराशा हुई थी। बताया जा रहा है कि उक्त हीरे की कीमत करीब 4 लाख प्रति कैरेट तक लग चुकी थी फिर भी हीरा नहीं बिक सका था। इस बार इस हीरे के बिकने की पूरी संभावना है। इस नीलामी में गुजरात, सूरत, मुम्बई सहित अन्य जगहों से हीरा व्यापारियो के आने की संभावनाएं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News