सेंट्रल जेल में माता का गुणगान कर रहे कैदी! प्रदेश में पहली बार जेल में हुआ गरबे का आयोजन

Saturday, Oct 09, 2021-05:13 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मातृशक्ति का महापर्व नवरात्रि पर पूरे देश में धूम मची हुई है। सभी लोग माता की आराधना में लगे हैं। वहीं इंदौर की सेंट्रल जेल में भी पहली बार माता रानी की घट स्थापना की गई। खास बात यह कि जहां कैदियों ने भी माता की आराधना की और गरबा किया।

PunjabKesari

गौरतलब है कि इन दिनों सभी लोग माता की आराधना में लीन है। वहीं शहर में अलग-अलग स्थानों पर गरबों का भी आयोजन हो रहा है। इंदौर की सेंट्रल जेल में भी कैदियों के लिए गरबा का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि इंदौर की सेंट्रल जेल में पहली बार इस तरह का आयोजन होने जा रहा है। जेल के इतिहास में कहीं पर भी ऐसा कार्यक्रम नहीं हुआ है। कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य कैदियों की मानसिकता में सुधार लाना व उनका आचरण सुधारना है जिसे लेकर इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके पहले भी जेल में श्राद्ध पक्ष में पित्र तर्पण का आयोजन किया गया था जो कि काफी सफल आयोजन रहा। अब इस तरह के आयोजन लगातार जेल परिसर में आयोजित किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News