अमेरिका के राष्ट्रपति का भारत आने पर भोपाल में विरोध, गैस पीड़ितों ने ट्रंप और मोदी को बताया लोकतंत्र के लिए घातक

Monday, Feb 24, 2020-03:28 PM (IST)

भोपाल: एक ओर सारा भारत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आने का भव्य स्वागत कर रहा है। वहीं दूसरी और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मे गैस पीड़ित संगठनों ने उनका भारत आने पर विरोध किया है। प्रदर्शनकारियों ने इकबाल मैदान में  इक्ट्ठे होकर डोनाल्ड ट्रम्प के पुतले को झाड़ू और चप्पल मारकर अपना गुस्सा जाहिर किया।

PunjabKesari

विरोध करने वाले गैस पीड़ितों ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि अमेरिकी सरकार के दबाब में पीएम मोदी डाव केमिकल कंपनी को बचा रहे हैं। उन्होंने मांग रखी कि वह यूनियन कार्बाइड और डाव केमिकल कम्पनी के मालिकों को भोपाल की जिला अदालत में हाजिर करें। गैस पीड़ितों ने अमेरिका के राष्ट्रपति और पीएम मोदी को लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा घातक बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News