चुनाव में जनता भगवान, वोट लेने के बाद भिखारी! प्रहलाद पटेल के ‘भीख’ बयान के विरोध में इंदौर में प्रदर्शन
Wednesday, Mar 05, 2025-03:22 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल के ने हाल ही के दिनों में एक सभा के दौरान बयान दिया था कि जनता को भीख मांगने की आदत हो गई है। इस बयान के बाद प्रदेश में राजनीतिक भूचाल सा गया गया है। भाजपा के अन्य नेता जहां इस बयान से किनारा कर रहे हैं तो वही कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही। आज बुधवार को इंदौर में कांग्रेसियों ने अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेसी रीगल चौराहे पर इकठ्ठा हुए और मंत्री प्रहलाद पटेल की दो रंगों की 6 फीट लंबी जुबान को लटकाया, एक जुबान लाल रंग की जबकि दूसरी जुबान काले रंग की थी जिस पर लिखा था वोट लेने से पहले जनता भगवान और वोट लेने के बाद जनता भिखारी, यही भाजपा की असली सोच है, जो जनता के सामने आ गई है।
कांग्रेस ने इस प्रदर्शन के माध्यम से मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग की है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि इस मामले को लेकर कांग्रेस के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। मंत्री प्रहलाद के इस बयान के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रदेशभर में प्रदर्शन किया गया है।