एमपी पीएससी के सदस्य बने पूर्व आईपीएस रमन सिंह

Monday, Jun 08, 2020-03:05 PM (IST)

भोपाल, आठ जून (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ रमन सिंह को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) का सदस्य नियुक्त किया है।

प्रदेश सरकार ने सिंह के अलावा डॉ देवेन्द्र मरकाम को भी आयोग का सदस्य नियुक्त किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में रविवार को आदेश जारी किये गये।

सूत्रों ने बताया कि सिंह ने रविवार को ही आयोग के सदस्य के रुप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

आईपीएस अधिकारी के तौर पर रमन सिंह 31 मई 2020 को सेवा निवृत्त हुए।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News