मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर जताया शोक

Sunday, Jun 14, 2020-06:49 PM (IST)

भोपाल, 14 जून (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि युवा अभिनेता का ऐसे और असमय दुनिया छोड़कर जाना अत्यंत दुखद है।
चौहान ने दो पंक्तियों में अपना भाव व्यक्त करते हुए ट्वीट करते हुए कहा, ''''रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए, ऐसे भी जाता नहीं कोई।'''' उन्होंने ईश्वर से उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
राजपूत रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी से लटके मिले थे।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News