मुख्यमंत्री चौहान के पुराने वीडियो के साथ छेड़छाड़ मामले में प्राथमिकी दर्ज

6/15/2020 12:17:43 AM

भोपाल, 14 जून (भाषा) मध्य प्रदेश पुलिस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक पुराने वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उनकी छवि खराब करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में रविवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस वीडियो में चौहान शराब पीने को लेकर विवादित बयान कहते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं, मध्य प्रदेश भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा इस कूटरचित वीडियो को ट्विटर पर डालकर मुख्यमंत्री चौहान की छवि धूमिल करने की कोशिश की गयी है।

भाजपा नेताओं ने यहां पुलिस की अपराध शाखा पहुंचकर इसकी शिकायत की है और दिग्विजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

भोपाल पुलिस के उपमहानिरीक्षक इरशाद वली ने रविवार को ट्वीट किया, ''''सीएम शिवराज सिंह चौहान के पुराने वीडियो को संपादित कर छवि खराब करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले को गंभीरता से लिया गया है। मामले में साइबर एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।''''
प्रदेश के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा नेताओं द्वारा भोपाल अपराध शाखा पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि चौहान ने 12 जनवरी 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार की आबकारी नीति के बारे में एक टिप्पणी की थी। लेकिन दिग्विजय सिंह ने चौहान की छवि धूमिल करने के लिए इस वीडियो में काट—छांट कर रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News