कोरोना वायरस : मध्यप्रदेश में अंतर्राज्यीय बसों का परिचालन 30 जून तक बंद रहेगा

6/16/2020 10:40:14 AM

भोपाल, 16 जून (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के मद्देनगर मध्यप्रदेश में अंतर्राज्यीय बसों का परिचालन 30 जून तक बंद रहेगा।
मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी के अनुसार प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह एस.एन. मिश्रा ने बताया, ''''मध्यप्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में अंतर्राज्यीय बसों का परिचालन 30 जून तक बंद रहेगा।'''' उन्होंने कहा कि इस संबंध में सोमवार रात को आदेश जारी कर दिया गया।
मिश्रा ने बताया कि राज्य के भीतर इंदौर, उज्जैन एवं भोपाल संभाग के सभी जिलों में 30 जून, 2020 तक यात्री बसों का परिचालन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ एवं अन्य जिलों में सामान्य रूप से किया जायेगा।
मध्यप्रदेश में अब तक 10,935 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें से 465 मरीजों की मौत हो गयी है। इंदौर, उज्जैन एवं भोपाल जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News