इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा लाते कहां से हैं: मध्य प्रदेश के मंत्री ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा

10/8/2020 7:25:07 PM

भोपाल, आठ अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा विवाद पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को उन पर कटाक्ष किया।

राहुल गांधी के ‘संप्रग सरकार होती तो चीनी सेना को भगाने में 15 मिनट भी नहीं लगते’ संबंधी बयान पर तंज कसते हुए मिश्रा ने कहा, ‘‘यह मेरी समझ से परे है कि इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा वह कहां से लाते हैं।’’
पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना के साथ करीब पांच महीने से जारी गतिरोध को लेकर भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के शासनकाल में ‘‘चीन की हमारे देश की सीमा में घुसने की हिम्मत नहीं होती, अगर संप्रग सत्ता में होता तो हमने चीन को वहां से कब का भगा दिया होता, इसमें 15 मिनट नहीं लगते।’’
मिश्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भोपाल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘10 दिन में कर्जा माफ, 15 मिनट में चीन साफ। मैं तो उस गुरु को नमन कर रहा हूं, जिसने इन्हें पढ़ाया है। इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा वह (राहुल) लाते कहां से हैं? यह समझ में नहीं आया मुझे तो।’’
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि यदि उनकी पार्टी इन राज्यों में सत्ता में आएगी तो सरकार बनने के 10 दिन के अंदर दो लाख रूपये तक का किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।

मिश्रा को राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया देने को कहा गया था, जिसमें उन्होंने (राहुल) भारत एवं चीन के बीच सीमा पर तनाव को लेकर केन्द्र की भाजपा नीत राजग सरकार पर निशाना साधा था।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News