मध्यप्रदेश में आठवीं तक की कक्षाएं 15 नवंबर तक पूर्णत: बंद रहेंगी

Monday, Oct 12, 2020-08:03 PM (IST)

भोपाल, 12 अक्टूबर (भाषा) कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये मध्यप्रदेश के समस्त स्कूलों में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं 15 नवंबर तक पूर्णत: बंद रहेंगी।

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया, ‘‘मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है कि प्रदेश के समस्त स्कूलों में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं 15 नवंबर, 2020 तक पूर्णत: बंद रहेंगी।’’
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी स्कूल आंशिक रूप से खुले रहेंगे।

अधिकारी ने बताया कि नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं होगा एवं ऑनलाइन पठन-पाठन की गतिविधियां पूर्व की तरह जारी रहेंगी।

उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) /दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News