मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 809 नए मामले, छह लोगों की मौत

11/9/2020 10:03:01 PM

भोपाल, नौ नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 809 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,78,168 तक पहुंच गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से छह और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,034 हो गयी है।
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इन्दौर में तीन, भोपाल में दो तथा सतना में एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 697 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 491, उज्जैन में 97, सागर में 126, जबलपुर में 211 एवं ग्वालियर में 168 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 273 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 108 एवं ग्वालियर में 61 नये मामले आये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,78,168 संक्रमितों में से अब तक 1,67,084 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,050 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि सोमवार को 681 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News