एमपीपीएससी की 11 अप्रैल को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा टली, अब 20 जून को होगी

3/31/2021 11:03:09 PM

भोपाल, 31 मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने 11 अप्रैल को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 को कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते स्थगित कर 20 जून को आयोजित कराने का निर्णय लिया है।
एमपीपीएससी की सचिव वंदना वैद्य ने बुधवार को बताया कि मध्य प्रदेश में इस समय कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 11 अप्रैल 2021 को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 को आयोग द्वारा स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 की तिथि 20 जून 2021 प्रस्तावित की गई है।’’ एमपीपीएससी का मुख्यालय इंदौर में है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News