मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 4,755 नए मामले

Friday, Jan 14, 2022-09:11 PM (IST)

भोपाल, 14 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,755 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,19,228 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की मौत इस बीमारी से नहीं हुई और राज्य में मरने वालों की संख्या 10,543 पर स्थिर है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 21,387 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 1020 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 7,87,298 हो चुकी है ।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को संक्रमण दर 5.9 प्रतिशत है जबकि एक दिन पहले यह 5.1 थी।
उन्होंने बताया कि राज्य में शुक्रवार को 1,71,002 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल प्रदेश में 10,69,47,418 खुराक लोगों को दी जा चुकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News