मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,532 नए मामले, छह लोगों की मौत

1/27/2022 10:20:25 PM

भोपाल, 27 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,532 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,33,693 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई है। इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,597 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है।

उन्होंने कहा कि आज कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 2,278 और भोपाल में 2,049 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में कोविड के 71,203 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 10,547 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही राज्य में इस बीमारी को अब तक 8,51,893 लोग मात दे चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में आज 1,09,654 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 10,90,29,434 खुराक लोगों को दी जा चुकी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News