मप्र निकाय चुनाव: 1200 से अधिक गैर-लाइसेंसी हथियार, पांच करोड़ रुपये से अधिक की शराब जब्त

6/30/2022 3:22:10 PM

भोपाल, 30 जून (भाषा) मध्य प्रदेश में चल रहे पंचायत और शहरी निकाय चुनावों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने बिना लाइसेंस के 1230 हथियार जब्त किए हैं तथा 19 हजार से अधिक गैर-जमानती वारंट तामील किए हैं। एक चुनाव अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पंचायत और स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने 1230 गैर-लाइसेंसी हथियार जब्त किए हैं तथा 19,283 गैर-जमानती वारंट तामील किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा 2,57,945 लाइसेंसी हथियार भी विभिन्न पुलिस थानों में जमा कराए गए हैं, ताकि प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान और मतदान के दिन कोई अप्रिय घटना न हो।
अधिकारी के अनुसार, प्रशासन ने इस दौरान 5.26 करोड़ रुपये से अधिक की 46,257 लीटर शराब भी जब्त की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धार जिले में सबसे अधिक 12,802 लीटर शराब जब्त की गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 25 जून को हुआ। दूसरे चरण का मतदान एक जुलाई और तीसरे चरण का मतदान आठ जुलाई को होगा।
अधिकारी ने बताया कि पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्यों के विभिन्न पदों के लिए आठ जुलाई, 11 जुलाई, 14 जुलाई और 15 जुलाई को मतगणना होगी।
वहीं प्रदेश में 16 नगर निगम, 99 नगरपालिका और 298 नगर परिषद सहित कुल 413 नगर निकायों के लिए चुनाव दो चरणों में- छह जुलाई और 13 जुलाई- को होंगे।

अधिकारी ने बताया कि पहले चरण की मतगणना 17 जुलाई और दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News