पुरुषोत्तम रुपाला बोले- सनातन धर्म का किसी ने सर्जन नहीं किया, यह हमारे पुरखों ने हमें दिया
Friday, Sep 15, 2023-06:38 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): देश में पिछले दिनों सनातन धर्म को लेकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं के कई बयान सामने आ चुके हैं जिसमें उन्होंने सनातन धर्म को डेंगू कोरोना से भी घातक बताया था। वही अन्य प्रकार के आरोप प्रत्यारोप भी लगाए थे। उसको लेकर देश भर में लगातार राजनीति जारी है। इसी कड़ी में इंदौर पहुंचे मत्स्य विभाग के केंद्रीय मंत्री पुरूषोत्तम रुपाला ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह भारत है और सनातन शब्द जो है वह भारतीय पैदाइश है। उन्होंने कहा यह किसी का सर्जन किया हुआ नहीं है और किसी का मोहताज है और यह किसी की दया के लिए नहीं है।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि संविधान हमारे संविधान की रचना करने वालों ने हमारे पुरखों ने हमको दिया है कि हम किसी को मारने की किसी को खत्म करने की किसी को अपमान करने की हमारे यहां ऐसी कोई गुंजाइश ही नहीं है। यहां सभी का आदर है। सभी का सम्मान है इसी को ही सनातन कहते हैं।
उन्होंने आगे कहा मैं यह नहीं कह सकता है कि सनातन वर्सेज इंडिया हो जाए। यह इंडिया वालों को सोचना चाहिए कि वे किसके साथ है? कैसे लोगों के साथ है। यह सनातन संस्कृति को खत्म करने वाले लोगों का लगेज ले कर लड़ना चाहते है यह देश की संस्कृति के साथ खड़े होकर लड़ना चाहते हैं यह लड़ने वालों को तैयार करना होगा और जनता तय करेगी।