शाजापुर में खेत में बैठा था 15 फीट का अजगर,ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना
Sunday, Oct 20, 2024-11:02 AM (IST)
शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर में ग्राम निपानिया करजू में शनिवार को एक ग्रामीण को चरी के खेत पर 15 फीट का अजगर दिखाई दिया, तत्काल उसने अन्य ग्रामीणों को सूचना दी इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई सूचना पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर अशोक सिंह बघेल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है और उसे जंगल में छोड़ दिया गया है। यह घटना शनिवार की है खलिहान में कुछ ग्रामीण चरी काटने के लिए पहुंचे थे। वह चरी कट ही रहे थे उन्हें वहां कुछ हलचल दिखाई थी।
इसके बाद लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिस पर वन विभाग ने ग्रामीणों से कहा जब तक वह नहीं पहुंचे तब तक अजगर पर नजर रखें और ध्यान रहे कि उसे किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचे मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई थी और अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। डिप्टी रेंजर अशोक सिंह बघेल ने कहा कि इस तरह के जीव कभी-कभी ही देखने को मिलते हैं जिनकी सुरक्षा करना चाहिए और ध्यान रखना चाहिए कि उसे किसी तरह का नुकसान न हो।