सवाल नंबर 6 में कमलनाथ ने मामा को दिया प्रदेश की समृद्धी के लिए आइड़िया

Thursday, Oct 25, 2018-12:06 PM (IST)

भोपाल: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ शिवराज सरकार को घेरने के लिए के लिए 19 अक्टूबर से 40 दिन 40 सवाल का सिलसिला शुरू किया है, जिसको लेकर गुरूवार को उन्होनें छठां प्रश्न पूछा है। इस बार उन्होंने ने शिवराज सरकार से प्रदेश की समृद्धी को लेकर सवाल पूछा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, 'आइडिया में है दम ?' मध्यप्रदेश की समृद्धि और सुशासन के दिन आ रहे है पास,आपकों एक आइडिया दिया है बेहद खास। प्रदेश के नागरिक 28 नवंबर को इसे हर हाल में आजमाएंगे, आपकी नाकारा सत्ता को हटाएंगे और 11 दिसंबर से मध्यप्रदेश की समृद्धि के दिन आ जाएंगे । मोदी सरकार से जानिये, क्या किया है 
 


ट्वीट के अंत में कमलनाथ ने लिखा है कि, जनता के बताए इसी आइडिया में है दम, इसे पूरा करेंगे हम'। -40 दिन 40 सवाल- "मोदी सरकार के मुँह से जानिए, मामा सरकार की बदहाली का हाल।" 'हार की कगार पर,मामा सरकार'।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News